रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक-33 के भाजपा पार्षद परमेश्वर कुमार उर्फ पिंटू भिलाई स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते पकड़ाया है। बीएसपी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात CISF ने पार्षद को दूसरे बीएसपी कर्मी का गोटपास उपयोग कर कापर चोरी करते गिरफ्तार कर किया
तीन आरोपी और पकड़ाए
टीआई ने बताया कि पूछताछ में आरोपी परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू ने खुलासा किया कि उसने ग्राम जोरातराई उतई निवासी लक्ष्मी तांडी (37 वर्ष), स्टेशन मरोदा निवासी हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी (22 वर्ष) और योगेश विश्वकर्मा (26 वर्ष) के साथ मिलकर संयंत्र से कॉपर चोरी की। मामले में तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी ने चोरी करना स्वीकार किया।
बीएसपी कर्मी की तलाश
टीआई ने आरोपी परमेश्वर से चोरी किया हुआ 220 किलोग्राम कॉपर वायर और कार जब्त कर कब्जे में लिया है। पुलिस बीएसपी कर्मी को खोज रही है, जिसके गेट पास से वह चोरी करने अंदर जाता था। पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि जिस बीएसपी कर्मी का गेटपास पार्षद के पास मिला वह कौन है। उसका गेटपास पार्षद के पास कैसे मिला। कहीं उसकी भी मिलीभगत तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि बीएसपी कर्मी की तलाश की जा रही है।