Home विदेश ईरान की पोर्ट सिटी में हुआ भीषण धमाका, 500 से ज्यादा घायल;...

ईरान की पोर्ट सिटी में हुआ भीषण धमाका, 500 से ज्यादा घायल; कई लोगों के मारे जाने की आशंका

18
0

ईरान – शहर बंदर अब्बास में एक भीषण विस्फोट हुआ है। इसमें 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बंदर अब्बास को पोर्ट सिटी के रूप में भी जाना जाता है।सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार को यह ब्लास्ट हुआ। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठ रहा है। होर्मोज़गन प्रांत के संकट प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनज़ादेह ने मीडिया को बताया कि इस घटना का कारण शाहिद राजाई बंदरगाह घाट क्षेत्र में कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ।

50 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज

मेहरदाद हसनज़ादेह ने कहा, “हम वर्तमान में घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें पास के चिकित्सा केंद्रों में ले जा रहे हैं।” Fars समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसे लगभग 50 किलोमीटर दूर तक महसूस और सुना जा सकता था। निवासियों ने कहा कि वे बंदरगाह से कुछ दूरी पर भी ज़मीन को हिलते हुए महसूस कर सकते थे। एएफपी के अनुसार झटका ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि बंदरगाह की अधिकांश इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।