बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने कहा कि इस बार के चुनाव में जिस तरह से कश्मीर के लोगों ने हाई वोटिंग की थी, उन्होंने दिखा दिया है कि वह भारत का ही हिस्सा हैं.
उत्तर प्रदेश – इलाहाबाद नॉर्थ से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक का यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर है, जिसमें उनसे सवाल पूछा जाता है कि पहलगाम हमले में कश्मीरियों का भी हाथ हो सकता है. इस पर बीजेपी विधायक ने ऐसी बात कही जो सोशल मीडिया ही नहीं हर किसी के दिल को छू गई है.
बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के मुस्लिमों को पाकिस्तान के मुस्लिमों से जोड़ना गलत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमले हो रहे हैं, यह शर्मनाक हैं. हमें याद रखना चाहिए कि एक कश्मीरी घोड़ा वाले ने हमले के दौरान कई पर्यटकों की जान बचाई थी.
बीजेपी विधायक ने कहा कि इस बार के चुनाव में जिस तरह से कश्मीर के लोगों ने हाई वोटिंग की थी, उन्होंने दिखा दिया है कि वह भारत का ही हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी के पेट पर लात मारेंगे तो कोई मां-बाप माफ नहीं करेंगे. कश्मीर के टूरिज्म पर हमला करके कश्मीर के हर चूल्हे पर खतरा हो गया है, ये कश्मीरी कभी माफ नहीं करेंगे और आज कश्मीर पूरी तरह से अलग हो चुका है.
खच्चर वाले मुसलमान का भी ध्यान रखिएगा
उन्होंने कहा कि जिस तरह से नाम पूछ कर मारा गया है उससे हिंदुओं के मन में बहुत पीड़ा है, लेकिन याद रखिएगा उस खच्चर वाले मुसलमान का भी ध्यान रखिएगा जिसने निहत्थे होते हुए आतकंवादियों से M4 राइफल छीनने की कोशिश की और उसकी जान चली गई. उन कश्मीरियों के बारे में भी सोचिएगा जो मुसलमान हैं और आज श्रीनगर डाउन तक में शटरडाउन और स्ट्राइक पर हैं. इसलिए भारत के मुसलमानों की पाकिस्तान के मुसलमानों से तुलना मत कीजिएगा.
पहलगाम हमले में मारे गए थे 26 लोग
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर हिंदू पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ने ली थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. अब बीजेपी विधायक ने अपने वीडियो में हिंदुओं और मुस्लिमों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करना है, जो हमें बांटना चाहता है.