जम्मू-कश्मीर – अनंतनाग स्थित पहलगाम में 22 अप्रैल को ताबड़तोड़ गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं. घायलों में ज्यादातर पर्यटक हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये एक आतंकवादी हमला है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.
शुरुआती जानकारी में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नामक आतंकी संगठन के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. TRF आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक प्रॉक्सी संगठन है, जो 2019 में अस्तित्व में आया. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) कश्मीर भी पहलाम पहुंच चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले को खास तौर पर टूरिस्ट को निशाना बनाने के लिए अंजाम दिया गया है. घटना पहलगाम स्थित बेसमैन पर्वत की चोटी पर हुई. बताया गया है कि 2 से 3 बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. घटनास्थल के पास एक महिला ने दावा किया कि उसके बेटे को गोली मारी गई है.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह सड़क गाड़ियों के लिए सही नहीं है. इसलिए सुरक्षा बल सावधानी से चल रहे हैं क्योंकि यह एक जाल भी हो सकता है. फिलहाल, इलाके को घेर लिया गया है. संदिग्ध आतंकी हमले को लेकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम(QAT) को घटनास्थल पर भेजा गया है.
गोलियों की आवाज से इलाका गूंजा तो पहलगाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई. इलाके की सड़कों पर सेना के वाहन दौड़ते दिखे तो आसमान में हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है. इलाके की घेराबंदी के लिए और सैनिकों को रवाना कर दिया गया है.
हमला बेहद खौफनाक था. एक महिला ने दावा किया कि उसके पति को गोली मारी गई है. जिन लोगों को गोली लगी उनके परिवार के लोग मदद की गुहार लगाते रहे. गोलीबारी का पता चलते ही लोकल लोग तुरंत घायलों की मदद करने के लिए पहुंचे.