बेमेतरा – बेमेतरा जिला मुख्यालय में ई रिक्शा चालकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर में ई रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने से रोजाना उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर ई रिक्शा चालक बड़ी संख्या में बेमेतरा कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर ई रिक्शा स्टैंड की मांग की.
ई रिक्शा संचालकों ने रिक्शा स्टैंड की मांग की
ई रिक्शा संचालकों ने कहा कि हमने कई बार प्रशासन को आवेदन दिया है जगह चिन्हित भी की गई थी लेकिन अब तक कोई जगह अलॉट नहीं हुई है. चालकों ये भी कहना है कि सरकार ने उन्हें रोजगार के लिए योजना के तहत गरीब बेरोजगार एवं दिव्यांगजनों को सब्सिडी में ई रिक्शा तो उपलब्ध कराया. लेकिन उनके संचालन के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई.
अस्थाई तौर पर प्रताप चौक यातायात कार्यालय के पास खड़े होने की जगह मिलती थी.अब वहां से भी हटा दिया गया है.अब हम कहां जाएं? जहां जाते वहां पर से भगा दिया जाता है? हमसे लोग गलत तरीके से व्यवहार करते है. वहीं जल्द से जल्द रिक्शा स्टैंड उपलब्ध कराने की मांग की है – राकेश साहू, उपाध्यक्ष ई रिक्शा संघ
इस मामले में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मामले में नगर पालिका सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए हैं. भरोसा दिलाया है कि आगामी बैठक में प्रमुखता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान निकालने की बात कही है.