‘एक परिवार के पाप को छुपाने के लिए…’ PM मोदी ने बताया क्या है खान मार्केट’ वालों का एजेंडा? विपक्ष पर किए कड़े वार
‘खान मार्केट’ वालों पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने महात्मा गांधी के बारे में उटपटांग बोलते थे। वहीं, वो सरदार पटेल और नेताजी सुभाषचंद्र बोस को लेकर भी गलत टिप्पणी करते थे। पीएम मोदी ने आगे कहा, इन लोगों ने मोरारजी देसाई को बदनाम किया लेकिन, सबसे देश की वित्तीय व्यवस्था को मोरारजी देसाई को सबसे उत्तम तरीके से संभाला। महंगाई को कंट्रोल करने में सबसे बड़ी भूमिका उन्होंने निभाई थी। ‘खान मार्केट’ वालों ने एक परिवार के लिए सभी लोगों को बदनाम कर दिया।
पीएम मोदी ने संपत्ति के बंटवारे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,”कांग्रेस ने देश के लगभग 9,000 संस्थानों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को अल्पसंख्यक नाम देकर आरक्षण खत्म कर दिया है। लेकिन अगर मैं यह सवाल पूछता हूं, तो यह ‘खान मार्केट गैंग’ हमसे सवाल करता है, लेकिन क्या उन्हें उन लोगों के खिलाफ आवाज नहीं उठानी चाहिए जो आरक्षण खत्म कर रहे हैं।”