Home देश अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस आए भारत, परिवार सहित सबसे पहले पहुंचे अक्षरधाम मंदिर,...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस आए भारत, परिवार सहित सबसे पहले पहुंचे अक्षरधाम मंदिर, आज रात जाएंगे जयपुर, यहां रुकेंगे 4 दिन …

20
0

नई दिल्ली – अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच गए। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में कड़े इंतजाम और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। वेंस ने राजधानी पहुंचने पर सबसे पहले स्वामीनारायण मंदिर का दौरा किया। शाम को वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर पूर्वाह्न 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। केंद्रीयमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर वेंस परिवार का स्वागत किया। वेंस अपने परिवार का स्वागत किया। वेंस अपने परिवार के साथ इस दौरान जयपुर और आगरा भी जाएंगे।……
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंग…
जेडी वेंस आज रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे जेडी वेंस आज रात राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर यात्रा के दाैरान उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। वे 21 से 24 अप्रैल तक चार दिन जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे। आमेर किला, जयपुर सिटी पैलेस सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। वेंस 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे।

रात नौ बजे के आसपास पहुंचेगे जयपुर आधिकारिक सूचना के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 21 अप्रैल को रात लगभग 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे रात दस बजे रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे, जहां वे एक समारोह में भाग लेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे ।

आमेर महल में होगा पारंपरिक स्वागत

आमेर महल में वेंस और उनके परिजनों को जोधपुरी साफा पहनाकर पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। उनके लिए कठपुतली नृत्य, लोक संगीत, पारंपरिक पोशाक और भोजन का आयोजन किया जाएगा। महल में उनके भ्रमण के दौरान आम पर्यटकों की एंट्री बंद रहेगी। आमेर महल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि वेंस का आगमन 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे निर्धारित है और वे लगभग ढाई घंटे महल में रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और महल का  रेनोवेशन कार्य पूरा कर लिया गया है।