रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में ट्रेन से लेकर स्टेशन तक अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मामले की गंभीरता का आलम यह है कि यहां रायपुर डीआरएम ने आधा दर्जन ट्रेनों में औचक जांच की और 11 से अधिक अवैध वेंडरों को ट्रेन में फेरी करते पकड़ा. अभियान अवैध वेंडिंग और टिकट चेकिंग को लेकर चलाया गया.
डीआरएम दयानंद के नेतृत्व में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, पांच वाणिज्य निरीक्षकों, पांच वाणिज्य कार्यालय स्टाफ, और पांच टीटीई की टीम ने रायपुर, दुर्ग, भाटापारा स्टेशनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, इंटरसिटी, के अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों में औचक जांच की.
अभियान में 11 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया जबकि कई अभियान की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न स्टेशनों पर उतरकर फरार हो गये. हालांकि जो वेंडर पकड़े गये उससे RPF के उन दावों की पोल खुल गयी है कि जिसमें कहा जाता है कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) अवैध वेंडरों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई करता है. यह बड़ा संदेश आरपीएफ के उन बड़े अधिकारियों को जाता है जो यह बता नहीं पाते कि आखिर यह खेल किसके संरक्षण में चलता है ?