Home छत्तीसगढ़ शादी समारोह का खाना बना जहरीला! एक बालिका की मौत, चार की...

शादी समारोह का खाना बना जहरीला! एक बालिका की मौत, चार की हालत गंभीर – रायपुर रेफर

21
0

बालोद – छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। शादी समारोह में खाना खाने के बाद अचानक पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक 15 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग भिलाई के रिशाली भाटा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते समय जब वे ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। सभी पीड़ित बालोद नगर के आमापारा के रहने वाले हैं। मृतिका की दो बहनें और दो बुआ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि खाना विषाक्त था या तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई अन्य कारण है। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटा है।