Home छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की चेतावनी मेकाहारा अस्पताल अपनी व्यवस्था ठीक करे नही तो...

युवा कांग्रेस की चेतावनी मेकाहारा अस्पताल अपनी व्यवस्था ठीक करे नही तो आंदोलन – आसिफ खान

20
0
युवा कांग्रेस ने आज प्रदेश सचिव आसिफ खान के नेतृत्व में मेकाहारा अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन दिया

रायपुर – युवा कांग्रेस ने आज प्रदेश सचिव आसिफ खान के नेतृत्व में मेकाहारा अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन दिया और चेताया है कि अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा को सही नही किया गया तो युवा कांग्रेस आंदोलन में लिये बाध्य होगी ।

अस्पताल प्रशासन की कमी गिनाते हुये आसिफ खान ने कहा कि विगत कई दिनों से हार्ड की मशीनो के ख़राब हो जाने के कारण एवं सामान होने होने के कारण लोगो को मौत का खतरा बना हुआ हैँ।

अस्पताल में साफाई व्यवस्था नही 

देर रात एक्सिडेंटल केस पर जो सुविधा मिलनी चहिये वह नही मिलती है ।
मरीजो में लिये जो अस्पताल प्रशासन बेड का दावा करता है उतने बेड की व्यवस्था भी अस्पताल में नही है । ब्लड सेम्पल की जाँच के समय भी मरीजो को बडी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।

अस्पताल प्रशासन की कमियों को गिनाते हुए युवा कांग्रेस ने इसे जल्द से जल्द सुधारने की मांग की है । अन्यथा मरीजो के हित को देखते हुए सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है ।

कार्यक्रम मुख्य रूप से. युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव फहीम शेख, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ऋषब चंद्राकर, शेख रफीक, भावेश जैन, तारीख कुरैशी, अनीश खान, अरमान खान, अलिफ़ खान आदि उपस्थित थे।