Home विदेश चीन पर और सख्त हुई अमेरिकी सरकार, टैरिफ बढ़ाकर 245% किया; भारत...

चीन पर और सख्त हुई अमेरिकी सरकार, टैरिफ बढ़ाकर 245% किया; भारत को मिली राहत

15
0

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ने एक और उग्र मोड़ ले लिया है. ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ को बढ़ाकर 245% कर दिया है. पहले यह टैरिफ 145% था, लेकिन चीन की तरफ से 125% का जवाबी शुल्क लगाने के बाद अमेरिका ने सख्त कदम उठाया है. वाइट हाउस ने मंगलवार देर रात इसकी पुष्टि की.

‘हम कम टैक्स लगाते हैं, मगर चीन भारी वसूली करता है’

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिका अपने यहां विदेशी उत्पादों पर अपेक्षाकृत कम टैक्स लगाता है, जबकि चीन और भारत समेत कई देश अमेरिकी वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाते हैं. इसी असंतुलन को खत्म करने के लिए टैरिफ वॉर शुरू किया गया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन अपनी गलती मानने के बजाय जवाबी कार्रवाई कर रहा है, जो स्वीकार्य नहीं.

भारत और अन्य देशों को राहत, 90 दिनों की मोहलत

इस बीच, अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए होल्ड पर रखा है. इस अवधि में ट्रेड डील को लेकर बातचीत की संभावनाएं तलाशी जाएंगी. भारत के साथ बैकचैनल के जरिए वार्ता भी शुरू हो चुकी है और मई से मीटिंग्स की शुरुआत हो सकती है.

75 देश कर रहे अमेरिका से ट्रेड डील की कोशिश

व्हाइट हाउस का कहना है कि दुनिया के लगभग 75 देशों ने अमेरिका से व्यापार समझौते के लिए संपर्क किया है. यही कारण है कि अमेरिका ने फिलहाल कई देशों को टैरिफ से राहत दी है और इस अवधि में केवल 10% का बेसिक टैरिफ लागू रहेगा.

अब भारतीय बाजार में दिखा सकारात्मक असर

अमेरिका की इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक असर देखने को मिला. कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी का दौर शुरू हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भारत और अमेरिका के बीच कोई मजबूत व्यापार समझौता होता है, तो इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक होगा.