नई दिल्ली – अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव के चलते सोने-चांदी के दाम में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें पिछले कारोबारी दिनों की तो एक सप्ताह के भीतर सोने के दाम में 5000 रुपए तक उछाल देखने को मिला। हालांकि हाल ही में एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने सोने रेट 55 हजार रुपए तक होने का भी दावा किया था, लेकिन अब अब इंवेस्टमेंट बैंकर ने दावा किया है कि सोने का रेट 1,36,000 प्रतिशत 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार ने एक बार फिर से गोल्ड के टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। इंवेस्टमेंट बैंकर की रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड का टारगेट प्राइस इस साल का 3700 डॉलर प्रति आउंस है। यह तीसरी बार है जब ने गोल्ड के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है। इससे मार्च की शुरुआत में गोल्ड के टारगेट प्राइस 3300 डॉलर प्रति आउंस सेट किया गया था।
बीते सप्ताह गोल्ड ईटीएफ पहली बार 3200 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को क्रॉस किया था। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव की वजह से गोल्ड ईटीएफ का रेट 3245.69 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया था। सोने की मांग फिजिकल और एक्सचेंज ट्रेड पर काफी बढ़ी है।
आज स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3223.67 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3240.90 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था।