गरियाबंद – आदिवासी समाज के जातरा कार्यक्रम के विडियो पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में जाति सूचक गाली गलौज करने से मैनपुर क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला , तहसील मुख्यालय मैनपुर आदिवासी समाज भवन में आज क्षेत्र के वरिष्ठजनों का एक बैठक आयोजित किया गया इसके पश्चात थाना मैनपुर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
अखिल भारतीय अमात गोंड समाज भाठीगढ राज के अध्यक्ष गुजरात कमलेश, आदिवासी वरिष्ठ नेता खेदु नेगी ने बताया आदिवासी समाज का पारंपरिक कार्यक्रम जातरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया था जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा जाति सूचक गाली गलौज कर गलत टिप्पणी किया गया है जिससे आदिवासी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है ऐसे गलत टिप्पणी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग किया गया है एवं लिखित में शिकायत पत्र दिया गया है।
इस मौके पर अमात गोंड समाज के अध्यक्ष गुजरात कमलेश, वरिष्ठ आदिवासी नेता खेदू नेगी, पूर्व जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी,सोहन नागेश ,जिडार के सरपंच मुकेश कपील, मैनपुर कला के सरपंच गज्जू नेगी, सुभाष मरकाम,धनसिग नेगी, परेश्वर नेगी, सुखराम नागेश, सियाराम ठाकुर,गौकरण सिंह, महेंद्र फरस और बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।