Home देश तेजस्वी ने खुद को बताया CM कैंडिडेट तो पप्पू यादव ने तोड़ी...

तेजस्वी ने खुद को बताया CM कैंडिडेट तो पप्पू यादव ने तोड़ी चप्पी, बीजेपी को हराने का दिया ‘मंत्र’

27
0

पूर्णिया – पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी सरगर्मी के बीच कई सियासी हस्तियों पर तीखे तंज कसे। उन्होंने प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव, शिवदीप लांडे की नई पार्टी ‘हिंद सेना’ और एनडीए के नेताओं पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही पप्पू यादव ने बिहार में बीजेपी और एनडीए को हराने का मंत्र भी बताया। पप्पू यादव ने सबसे पहले प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि काले धन और अहंकार के बावजूद वे पटना में 5000 लोगों की भीड़ नहीं जुटा सके। पप्पू यादव ने दावा किया कि पटना के डीएम ने प्रशांत किशोर के झूठ की पोल खोल दी है। डीएन में बताया कि पटना में कहीं भी ट्रैफिक जाम जैसी कोई स्थिति नहीं थी। बता दें, प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में की रैली में कहा था कि जाम की वजह से उन्हें रैली में आने में देरी हुआ और कई लोग जाम की वजह से रैली में नहीं पहुंच सके।

लांडे पर IG पद नहीं संभला, अब बना रहे पार्टी: पप्पू यादव

शिवदीप लांडे की पार्टी ‘हिंद सेना’ पर कटाक्ष करते हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि महाराष्ट्र का रहने वाला व्यक्ति बिहार में राजनीतिक पार्टी बना रहा है, जबकि वह आईजी के पद की जिम्मेदारी भी ढंग से नहीं निभा पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवदीप लांडे जमीन की दलाली में शामिल रहे हैं, जो किसी से छिपा नहीं है।

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘जो बाप का नहीं हुआ, वो किसका होगा?’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ‘बाप’ माना था। अब वही उनका ‘राजनीतिक श्राद्ध’ करवा रहे हैं।

NDA में 40 नेता मुख्यमंत्री बनने को तैयार: पप्पू यादव

एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह, मंगल पांडे, संजय झा, सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल जैसे 40 से ज्यादा नेता सीएम बनने के लिए तैयार बैठे हैं। कोई नया भी मुख्यमंत्री हो जाएगा।

तेजस्वी को पप्पू यादव ने दिया बीजेपी को हराने का ‘मंत्र’

वहीं तेजस्वी यादव के खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने पर भी पप्पू यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी। पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, माले, लालू यादव बैठकर मुख्यमंत्री तय करेंगे। कल तो सचिन पायलट ने भी बोल दिया कि संख्या आएगी तो हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री बनाएंगे। मुख्यमंत्री कौन बनेगा? ये मुद्दा नहीं है। एनडीए को खत्म करना मुद्दा है।