बिलासपुर – कोतवाली पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर सदर बाजार इलाके में बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों का बाजार से जुलूस निकाला गया।पीड़ित सतीश कुमार लोधी (30 वर्ष), जो कि जिला न्यायालय में कर्मचारी हैं, सोमवार को किसी निजी कार्य से सदर बाजार पहुंचे थे। उन्होंने बाइक सवार कुछ युवकों को कट मारकर चलाने से टोका तो गुस्साए युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
सोशल मीडिया में घटना वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस एक्शन में आई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सैफुलहक, जैदुलहक, मनोज वर्मा एवं एक अन्य साथी सख्ती का पुलिस ने बीच बाजार में जुलूस निकाल कर संदेश दिया कि इस प्रकार की घटना करने वाले को माफ नहीं किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 126(2), 119(1) ,296, 115(2), 351(2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।