बागपत और शामली में गड्ढों में दबाए गबन के पांच करोड़ रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। एटीएम में डालने के लिए बैंक से 5.26 करोड़ रुपये निकाले गए थे। ये रुपये घर और खेत में गड्ढे खोदकर दबा रखे थे।
बागपत – एटीएम में डालने के लिए 5.26 करोड़ रुपये बैंक से लेकर गबन करने के मुख्य आरोपियों रॉकी और गौरव ने रिमांड के चौथे दिन पांच करोड़ रुपये बरामद करा दिए। गौरव ने आरिफपुर खड़खड़ी गांव में अपने घर में गड्ढा खोदकर तो रॉकी ने अपने गांव हसनपुर जिला शामली में खेत में रुपये दबाए हुए थे।
रिमांड की अवधि पूरी होने पर सोमवार (आज) को इन दोनों के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर समेत सभी छह आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। दोनों मुख्य आरोपी गौरव निवासी आरिफपुर खड़खड़ी और रॉकी निवासी हसनपुर जिला शामली 25 मार्च को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार हो गए थे।