Home देश बाजार पर भारी पड़ा ‘ट्रंप टैरिफ’, सेंसेक्स 2227 अंक टूटा, निफ्टी 22200...

बाजार पर भारी पड़ा ‘ट्रंप टैरिफ’, सेंसेक्स 2227 अंक टूटा, निफ्टी 22200 से फिसला

13
0
सोमवार को सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिरकर 73,137.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹20 लाख करोड़ डूबे: कमजोर पड़े भारतीय बाजार का ‘ट्रंप के टैरिफ’ ने और बुरा हाल किया,

मुंबई – वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिरकर 73,137.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ।