रायपुर – विधानसभा क्षेत्र आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खौली में प्रस्तावित शराब दूकान का मसला धीरे – धीरे तूल पकड़ने लगा है । शासन-प्रशासन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने के बाद इसके विरोध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जिसमें शराब दूकान का हर हाल में विरोध करने का निर्णय लिया गया । इधर धरना में किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा द्वारा पंचायत द्वारा बीते 15 मार्च को शराब दूकान खोलने प्रस्ताव पारित किये जाने की सनसनीखेज खुलासा से कुछ समय के लिये माहौल गरम हो गया व कतिपय पंचों ने इस पर आपत्ति भी की लेकिन वे अड़े रहे और अंततः सरपंच ने स्वीकार किया कि मंदिर हसौद तहसीलदार ने जबरिया उस तिथि पर प्रस्ताव लिखवाया है । जनप्रतिनिधियों ने पंचों सहित सरपंच को इसकी लिखित शिकायत जिलाधीश को करने का निर्देश दिया । क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकार ने शराब दूकान का पुरजोर विरोध करने का आव्हान करते हुये पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम खौली में शराब दूकान खोलने की सुगबुगाहट के समय से ही ग्रामवासी उद्वेलित हैं । इस संबंध में ग्रामीण सभा व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की कई बार संयुक्त बैठक भी हो चुका है और शराब दूकान न खोलने के निर्णय से शासन – प्रशासन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया गया है । इसके बाद भी जबरिया प्रस्ताव बनवाने व सरपंच द्वारा स्वेच्छा से प्रस्ताव देने संबंधी तहसीलदार के कथन से ग्राम में बवाल मचा हुआ है । आयोजित धरना कार्यक्रम में पहुंचे श्री शर्मा ने बीते 15 मार्च को पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किये जाने की जानकारी देने पर बवाल मच गया व कुछ पंचों ने इसका विरोध किया पर श्री शर्मा द्वारा पंचायत प्रस्ताव रजिस्टर मंगा कर पुष्टि करने की चुनौती देने पर सरपंच ने इसे स्वीकार करते हुये बताया कि बीते 15 मार्च को प्रभार लेने पंचायत की संपन्न बैठक की कार्यवाही लिखे जाने के बाद शेष बचे छोटी सी जगह में मंदिर हसौद तहसीलदार ने उसे , पंचायत सचिव व कम्युटर आपरेटर को बीते 27 मार्च को पंचायत रजिस्टर के साथ बुलवा दबाव डाल जबरिया प्रस्ताव लिखवाया है । श्री शर्मा ने अविलंब इसकी लिखित शिकायत जिलाधीश से क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जाकर करने का सुझाव देते हुये शुभकामनाये दी । धरना में शामिल क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकार ने खौली के गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुये खौलीवासियों के संघर्ष में कंधा से कंधा मिला सहयोग का आश्वासन दिया । क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजू मनहरे ने भी संघर्ष में सहभागी रहने कि आश्वासन दिया । धरने में शामिल जिला पंचायत सदस्य कविता कश्यप के प्रतिनिधि हेमंत कश्यप , पूर्व जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर , संकरी सरपंच प्रतिनिधि निखिल वर्मा , अमेरी सरपंच सूरज शर्मा , टेकारी के पूर्व सरपंच नंदकुमार यादव , मालीडीह सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र टंडन व उपसरपंच पप्पू वर्मा , भड़हा सरपंच प्रतिनिधि अनिल चंद्राकर , बुड़ेनी सरपंच श्रीमती ध्रुव , कठिया उपसरपंच प्रतिनिधि पप्पू वर्मा , धनसूली के पूर्व सरपंच प्रेमशंकर यादव , मुनरैठी सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर , खौली के सरपंच राजेन्द्र टंडन , उपसरपंच मुकेश चंद्राकर , क्षेत्रीय प्रमुख नारायण चंद्राकर , शिवकुमार चंद्राकर , नाथूराम चंद्राकर , राजेन्द्र चंद्राकर , होरीलाल चंद्राकर , सिद्धार्थ पाटकर , लखन चंद्राकर , उमेश चंद्राकर , गयाराम चंद्राकर , किसन चंद्राकर , मिलू साहू , अर्जुन चंद्राकर , जगनू हिरवानी , सियाराम चंद्राकर , शोभाराम चंद्राकर , के के चंद्राकर , यशवंत साहू व खौली के पचगण तेजस्वी चंद्राकर , बिसहत सेन , विजय यादव , गोविंद चंद्राकर , तुलसी राम साहू , ईश्वरी हिरवानी , ठाकुर राम धीवर , रत्तीराम साहू , बुधारु रात्रे , फणीन्द्र शर्मा , रमेश निर्मलकर , गणेश निर्मलकर , राजेश निर्मलकर , बिसहत धीवर आदि शामिल थे । खौली के ग्राम प्रमुखों व पंचायत प्रतिनिधियों ने जहां शराब दूकान न खुलने देने का संकल्प लिया वहीं पधारे जनप्रतिनिधियों ने व्यापक क्षेत्र हित मे खौली के ग्रामीणों के आंदोलन को पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन खौली के पूर्व सरपंच धनाजिक चंद्राकर ने करते हुये ग्रामवासियों से शराब दूकान न खुलने एकजुट रहने का आव्हान किया।तहसीलदार के कथित कृत्य की शिकायत जिलाधीश से करने खौली के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकार व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में करने को कहा गया ।