रायपुर – छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी बारिश की सम्भावना जताई है. मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, मौसम में बदलाव की वजह मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ बताई है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल.
बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 2 अप्रैल से 3 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के सभी पांच संभागों में मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है, साथ ही ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिन का तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन फिर 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों में विशेष रूप से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में आंधी और बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ गुजर रहा है, जिसके साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी प्रभावी हो रहा है. इसी वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. यह बदलाव मंगलवार से लेकर गुरुवार तक जारी रहेगा.
बिलासपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से अधिक था. वहीं, रात का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा. यह बदलाव पिछले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के बाद हुआ है, जिससे गर्मी महसूस हो रही है.
जगदलपुर में सोमवार को दिन का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था. वहीं, रात का तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था. इस तापमान के कारण स्थानीय लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं.
अम्बिकापुर में सोमवार को दिन का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, रात का तापमान यहां 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था. यह सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री कम था.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. लोगों को ओले गिरने, तेज हवाओं और अचानक बारिश के कारण सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी. हालांकि, इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक गर्मी में राहत मिल सकती है.