Home देश चैत्र नवरात्रि में मंगल का महागोचर, चमक उठेगी इन 3 राशि वालों...

चैत्र नवरात्रि में मंगल का महागोचर, चमक उठेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत

47
0

नई दिल्ली –  चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो विशेष रूप से देवी दुर्गा की पूजा के लिए मनाया जाता है। इस दौरान नौ दिनों तक देवी के विभिन्न रूपों की उपासना की जाती है। इसी दौरान ग्रहों के सेनापति मंगल 3 अप्रैल को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 7 जून तक इसी राशि में रहने वाले हैं। मंगल के राशि परिवर्तन से कई जातकों के जीवन में बदलाव आने वाला है। साथ ही कई राशियों को लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि कौन सी राशियों की किस्मत चैत्र नवरात्रि के दौरान चमकने वाली है।

कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय कार्यक्षेत्र में तरक्की का है। यदि आप लंबे समय से किसी नौकरी या काम में फंसे हुए थे तो अब उसमें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इसके अलावा आपको भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं।

लिए यह समय कार्यक्षेत्र में तरक्की का है। यदि आप लंबे समय से किसी नौकरी या काम में फंसे हुए थे तो अब उसमें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इसके अलावा आपको भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं।

कन्या राशि

इस राशि में मंगल तीसरे और आठवें भाव के स्वामी होकर लाभ भाव में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपके करियर के साथ-साथ नौकरी में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय मानसिक शांति और संतुलन लाएगा। यह समय आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद करेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है।