146 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति
बुधवार को महोत्सव के शुभारंभ के दिन ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर परिसर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है। इस कार्यक्रम में कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, विधायक ईश्वर साहू, राजीव लोचन महाराज, कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व कवर्धा विधायक अशोक साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, डॉ.सियाराम साहू समेत जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का होगा आयोजन
भोरमदेव महोत्सव के आज दूसरे दिन गुरुवार 27 मार्च छत्तीसगढ़ी लोक विधाओं और आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के शानदार प्रदर्शन का साक्षी बनने जा रहा है। भोरमदेव मेला परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक कलाकार और आधुनिक कला मंच के दिग्गज अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव की शुरुआत शाम चार बजे कबीरधाम जिले के स्कूली बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी। इसके बाद बैगा नृत्य (नागा बैगा दल), गेड़ी दल का रोमांचक प्रदर्शन और लोक कलाकार दानी वर्मा की लोक प्रस्तुति महोत्सव को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी रंग में रंग देगी।
सूफी गायन इस महोत्सव में भक्ति संगीत की मिठास घोलने का काम करेगा
राकेश शर्मा का भजन व सूफी गायन इस महोत्सव में भक्ति संगीत की मिठास घोलने का काम करेगा। इसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का क्रम शुरू होगा। रात्रि में होने वाले मुख्य आकर्षणों में पद्मश्री अनुज शर्मा (छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति), दुष्यंत हरमुख (रंगझरोखा कला मंच, भिलाई नगर), इसके अलावा विष्णु साहू, रज्जू चंद्रवंशी ‘मनचला’ और विष्णु यादव की लोक प्रस्तुति के साथ समापन होगा।