Home छत्तीसगढ़ भोरमदेव महोत्सव में तोड़फोड़ – भजन गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में...

भोरमदेव महोत्सव में तोड़फोड़ – भजन गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम में उपद्रवियों ने मचाया उत्त्पात

42
0

कवर्धा – छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक और धार्मिक धरोहर भोरमदेव में 29वें भोरमदेव महोत्सव की बुधवार को शुरूआत हुई है। यह महोत्सव दो दिन तक चलेगा। पहले दिन बुधवार 26 मार्च को भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने देर रात करीब 10 बजे अपनी मधुर आवाज से शिव भक्ति की महिमा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। उनके भजनों से लोग झूमते नजर आए। वहीं, इस महोत्सव के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली। स्थिति ऐसी थी कि कार्यक्रम के दौरान मंच के अंतिम छोर में जमकर तोड़फोड़ हुई है। यहां पर उपद्रवियों ने  उत्पात मचाया है। सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दीं।

Rioters created a lot of vandalism in Bhoramdev festival
इसके अलावा कई लोग कार्यक्रम के बाद कुर्सियां अपने घर ले गए हैं, ऐसे में कार्यक्रम के लिए ठेका लिए टेंट कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने बेहतर व्यवस्था का दावा किया था, जो कि धराशायी होते दिखा है। हालात ऐसे थे कि कवर्धा से भोरमदेव करीब 15 किमी की सड़क में शाम सात से लेकर रात 12 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही।
146 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति 
बुधवार को महोत्सव के शुभारंभ के दिन ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर परिसर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है। इस कार्यक्रम में कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, विधायक ईश्वर साहू, राजीव लोचन महाराज, कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व कवर्धा विधायक अशोक साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, डॉ.सियाराम साहू समेत जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
Rioters created a lot of vandalism in Bhoramdev festival

छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का होगा आयोजन 
भोरमदेव महोत्सव के आज दूसरे दिन गुरुवार 27 मार्च छत्तीसगढ़ी लोक विधाओं और आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के शानदार प्रदर्शन का साक्षी बनने जा रहा है। भोरमदेव मेला परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक कलाकार और आधुनिक कला मंच के दिग्गज अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव की शुरुआत शाम चार बजे कबीरधाम जिले के स्कूली बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी। इसके बाद बैगा नृत्य (नागा बैगा दल), गेड़ी दल का रोमांचक प्रदर्शन और लोक कलाकार दानी वर्मा की लोक प्रस्तुति महोत्सव को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी रंग में रंग देगी।
Rioters created a lot of vandalism in Bhoramdev festival

सूफी गायन इस महोत्सव में भक्ति संगीत की मिठास घोलने का काम करेगा
राकेश शर्मा का भजन व सूफी गायन इस महोत्सव में भक्ति संगीत की मिठास घोलने का काम करेगा। इसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आधुनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का क्रम शुरू होगा। रात्रि में होने वाले मुख्य आकर्षणों में पद्मश्री अनुज शर्मा (छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति), दुष्यंत हरमुख (रंगझरोखा कला मंच, भिलाई नगर), इसके अलावा  विष्णु साहू, रज्जू चंद्रवंशी ‘मनचला’ और विष्णु यादव की लोक प्रस्तुति के साथ समापन होगा।