Home देश एकनाथ शिंदे को तो भाजपा भी पसंद नहीं करती; कुणाल कामरा ने...

एकनाथ शिंदे को तो भाजपा भी पसंद नहीं करती; कुणाल कामरा ने शिवसेना समर्थकों को फिर चिढ़ाया

18
0

एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक तंज कसने के बाद से घिरे कुणाल कामरा पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। अब उन्होंने शिवसेना के लोगों की तरफ से मिल रही धमकियों पर ही तीखा कटाक्ष किया है। कुणाल कामरा ने कहा कि जब से मेरी क्लिप वायरल हुई है, तब से मेरे पास 500 कॉल आ चुके हैं। इन कॉल्स में कत्ल करने और टुकड़े करने की धमकी दी गई है। ये सारे कॉल शिवसेना के लोगों ने ही किए हैं। लेकिन भाजपा के समर्थकों की तरफ से कोई फोन नहीं आया। इससे पता चलता है कि एकनाथ शिंदे को शायद भाजपा से जुड़े लोग भी पसंद नहीं करते, जो उनके साथ सत्ता में साझीदार है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में यह बात कही।

कुणाल कामरा ने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने भोली सी सूरत की पैरोडी गाई थी। इस गाने में उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था और उन्हें गद्दार बता दिया था। कामरा ने नाम तो नहीं लिया था, लेकिन जिस तरह दाढ़ी, ठाणे, रिक्शा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे साफ था कि उनका तंज एकनाथ शिंदे की ओर ही है। वर्ष 2022 में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर ली थी। वह 40 विधायकों को लेकर अलग हो गए थे और भाजपा के समर्थन से सरकार बना ली थी। वह सरकार के मुखिया रहे और करीब ढाई साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया। उनकी इस बगावत को उद्धव गुट ने गद्दारी करार दिया था। ऐसे में कुणाल कामरा के शब्दों को उद्धव गुट की तरफ से इस्तेमाल कराए जाने की बातें भी शिंदे समर्थक कह रहे हैं।

मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा ने एक कार्यक्रम किया था। इसी दौरान कामरा ने एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाना सुनाया था। यह गाना जब वायरल होते हुए शिवसैनिकों तक पहुंचा तो वे बेकाबू हो गए। हालांकि इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। उद्धव गुट का कहना है कि आखिर कुणाल कामरा ने क्या गलत कहा था।

एकनाथ शिंदे का भी आया बयान, क्या बात कही

वहीं एकनाथ शिंदे का भी इस पर बयान आया है और उनका कहना है कि हर चीज की एक मर्यादा होती है। बता दें कि सोमवार को शिवसैनिकों का एक हुजूम उस हैबिटेट सेंटर पर पहुंच गया था, जहां कार्यक्रम हुआ था। इसके अलावा स्टूडियो तोड़फोड़ भी की गई थी। एकनाथ शिंदे के समर्थक राहुल कनल समेत 12 लोगों को अब तक पुलिस अरेस्ट कर चुकी है, जो शिवसेना के कार्यकर्ता हैं।