Home छत्तीसगढ़ इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने...

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

18
0

कोंड़ागांव – जिले की सिटी केतवाली पुलिस ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पांच लाख की नगद रकम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 4 लाख 38 हजार रुपए एवं एक नग इनोवा कार, एक नग एक्सयूव्ही 300 कार, 9 मोबाइल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (29) निवासी रायपुर, लेखराम सिन्हा (39) निवासी कांकेर, प्रभदीप सिंह (30) निवासी रायपुर, प्रियांक शर्मा (22) निवासी रायपुर व साजेन्द्र बघेल (29) निवासी कोंड़ागांव शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया तुलेश्वरी मानिकपुरी पति अजय मानिकपुरी (32) निवासी बम्हनी थाना कोण्डागांव ने 23 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 19 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 02.30 बजे एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 बीएम 3041 से चार व्यक्ति उसके दुकान के पास आए और उसके पति अजय मानिकपुरी को अपने कब्जे मे रखे हुए थे। जबरदस्ती उसके घर दुकान में घुसकर घर के आलमारी में रखी पांच लाख रुपए नगदी को बल पूर्वक आलमारी से निकालकर तथा गल्ले में रखे रकम को और घर में लगे हुए कैमरे के डीवीआर को निकालकर तथा घर मे काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल को लूटकर अपने साथ ले गए है। रिपोर्ट पर थाना कोंड़ागांव मे अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 309 (4) 127 (2) 332 (ग) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोंड़ागांव एसपी वाय अक्षय कुमार से निर्देश पर थाना कोंड़ागांव पुलिस एवं साइबर सेल का संयुक्त टीम गठित कर जांच प्रारंभ किया गया जिस पर इनोवा कार के लोकेशन रायपुर प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रायपुर पहुंचकर इनोवा कार की चालक एवं मालिक को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि लेखराम सिन्हा के कहने पर उसके साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद वारदात में शामिल लेखराम सिन्हा, प्रभदीप सिंह, प्रियांक शर्मा से पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि लेखराम सिन्हा के कहने पर ग्राम बम्हनी जाकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

लेखराम सिन्हा ने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल ने बताया कि अजय मानिकपुरी के घर में बहुत पैसा है, यदि उसके घर में रेड कार्यवाही करते है तो बहुत रकम प्राप्त होगा जिसके लालच में आकर लेखराम सिन्हा के साथ मिलकर अजय मानिकपुरी के घर में इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूटने का प्लान बनाया था। आरोपी साजेन्द्र बघेल लगातार अजय मानिकपुरी का लोकेशन बता रहा था।

15 मार्च 2025 को शाम के समय साजेन्द बघेल के कहने पर लेखराम सिन्हा, प्रियांक शर्मा और प्रभदीप सिंह के साथ बम्हनी आए हुए थे, पंरतु अजय मानिकपुरी घर पर नही था, जिसके कारण उस दिन उनका प्लान सफल नही हो पाया, जिसके पश्चात पुन: दिनांक 19 मार्च 2025 को साजन्द्र बघेल ने बताया कि अजय मानिकपुरी रायपुर गया हुआ तब लेखराम सिन्हा और उसके साथियों के द्वारा प्लान के तहत अजय मानिकपुरी को रायपुर से बम्हनी कोंड़ागांव लाकर अजय मानिकपुरी के घर में लूट की घटना को फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अंजाम दिया था।