रायपुर – पुसौर क्षेत्र में रहने वाले एमआर युवक ने रायपुर के एक होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक तीन दिनों से घर से लापता था। जिसके बाद घरवालों ने पुसौर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस को आशंका है कि युवक ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है। फिलहाल युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक रायगढ़ के पुसौर क्षेत्र के ग्राम नवापारा निवासी शिवाशीष प्रधान (24वर्ष) एमआर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। पुलिस को होटल श्री हरदेव रामसागर पारा के स्टाफ से सूचना मिली कि एक युवक कमरा नंबर 203 में रुका है। वह लंबे समय से बाहर नहीं निकला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
पंखे पर स्कार्फ के सहारे लटका
पुलिस जब कमरे के भीतर पहुंची तो युवक की लाश पंखे पर लटक रही थी। युवक ने स्कार्फ के सहारे फांसी लगा ली। युवक के शरीर का चेहरा और हाथ काला पड़ गया था। पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि युवक ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।