Home छत्तीसगढ़ हदसा – ट्रक ने दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौके...

हदसा – ट्रक ने दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत

20
0

बलरामपुर – जिले के रामानुजगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, रामानुजगंज के विजय नगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित महाविरगंज गांव में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सड़क पर जा रहे थे, तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।