गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा धुव्र के जन्मदिन के अवसर पर आज उनके पुत्र एंव एन.एस.युआई के प्रदेश सचिव चित्रांश धु्रव ने शासकीय अस्पताल में पहुचकर मरीजों को फल वितरण किया साथ ही जरूरतमंद 30 से ज्यादा ग्रामीणों को गमछा,धोती एंव महिलाओं को साड़ी वितरण किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस महामंत्री अरूण सोनवानी, मनोज नागेश, निखिल नेताम, सुरज कुमार एंव बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।