कोंडागांव – कोंडागांव जिला अस्पताल परिसर स्थित अपशिष्ट संधारण केंद्र में आज मंगलवार की सुबह 10:00 बजे अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई हैं पर जिला अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना होना विकट परिस्थिति को जन्म दे सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
नगर सेना टीम ने पानी के साथ-साथ फोम का भी छिड़काव किया है ताकि आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। वहीं सूत्रों की बात करे तो सुबह स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के द्वारा अपशिष्ट संधारण केंद्र के पास ही महुआ के पेड़ के नीचे पत्तों में आग लगाया गया था, अंदेशा लगाया जा रहा है इसी के चलते यह घटना घटित हुआ हो