Home देश सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश, वायरल पोस्ट पर एसपी ने...

सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश, वायरल पोस्ट पर एसपी ने दिखाई सख्ती,तीन लोग गिरफ्तार

16
0

हाजीपुर – बिहार की वैशाली जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार प्रर्दिशत करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राजापाकड़ थाना पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक देसी कट्टे से गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं। इसमें कहा गया कि वीडियो के आधार पर तीनों की पहचान की गई और छापेमारी की।

बयान में कहा गया कि इस मामले में सबसे पहले यशराज कुमार उर्फ रावण नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया, ‘‘पूछताछ में रावण ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा हथियार उसके साथी चंदन कुमार के पास है जिसके बाद कुमार के घर छापेमारी कर देसी कट्टा, कारतूस तथा पांच तलवार बरामद की गईं।’’ बयान में कहा गया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी आयुष राज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें कहा गया कि इस संबंध में राजापाकड़ थाना में मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अवैध हथियारों के साथ दिखाते हैं रौब

जिले में लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद अवैध बन्दूकों और देसी कट्टों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों में खौफ नहीं है. कभी खूंखार डकैतों और अपराधियों के गढ़ चंबल अंचल आज अपनी पुरानी छवि से बाहर आने की कोशिश कर रहा है वहीं कुछ असामाजिक तत्व इस सुधरती हुई छवि में बट्टा लगा रहे हैं.अपराधों से लेकर टशन दिखाने तक के लिए अवैध हथियारों का सहारा ले रहे हैं.