Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद -लो वोल्टेज की समस्या एक सप्ताह में ठीक नहीं होगी तो...

गरियाबंद -लो वोल्टेज की समस्या एक सप्ताह में ठीक नहीं होगी तो मैनपुर क्षेत्रवासियो द्वारा आंदोलन की चेतावनी

266
0

मैनपुर SDM को किसानों का प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

शेख हसन गरियाबंद – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के किसान, व्यापारी, छात्र ,आम जनता लगातार लो -वोल्टेज के चलते बेहद परेशान हो गए हैं क्षेत्र में बिजली का वोल्टेज इतना काम हो गया है की पंखा भी नहीं चल पा रहा है

लगातार गर्मी बढ़ रही है पंखा कूलर नहीं चल पाने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आम जनता परेशान हो गए हैं इन दिनों छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है और छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में सिंचाई का कोई साधन नहीं है कई किसानों ने अपने खेतों में ट्यूबवेल के माध्यम से ग्रीष्मकालीन रवि फसल धान, मक्का, गेहूं की फसल ले रहे हैं लेकिन लो वोल्टेज के कारण मोटर पंप नहीं चलने से धान की फसल सूख रही है ।

किसान बेहद परेशान हो गए हैं लगातार किसान इस समस्या से बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं लेकिन समस्या का अब तक समाधान नहीं किया गया और तो और कई गांव में बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़ी हुई है इसके सुधार में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ,

आज सोमवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल नारेबाजी करते हुए बिजली कार्यालय मैनपुर पहुंची लेकिन बिजली कार्यालय में कोई भी अधिकारी नहीं होने के कारण एसडीएम मैनपुर पहुंच कर एक ज्ञापन सौप एक सप्ताह के भीतर बिजली व्यवस्था ठीक करने एवं लो वोल्टेज को ठीक करने का मांग किया गया है नहीं तो उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्काजाम करने की चेतावनी किसानों ने दिया है,

ज्ञात हो कि मैनपुर क्षेत्र को बिजली के मामले में काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है पूर्व वर्षों में इस क्षेत्र के लोगों ने लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर उग्र आंदोलन प्रदर्शन और चक्काजाम कर चुके हैं और तो और किसानों के ऊपर चक्काजाम के चलते पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुका है,

इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान नेता एवं आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, गोपालपुर के उपसरपंच परेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, लिकेश यादव,नेयाल नेताम, लोकनाथ साहू, राजेन्द्र कुमार साहू,थानु पटेल, राजेश साहू, महेंद्र फरस,शीतल नेगी,खोलू राम कोमर्रा,सालिक राम,मोटू यादव, गंगा राम जगत, महेंद्र सिन्हा, संतोष नागेश,लालू प्रजापति,भारत ठाकुर, टीकम कपील,मोहन सिंह,भागवत कुमार, नंदकिशोर पटेल, भागीरथी,दशरथ मांझी,रेवन दीवान,दिलेश्वर ध्रर्वा,नटवर लाल,मनीष ठाकुर,सालिक राम,ठेमन लाल, सहित बड़ी संख्या में किसान व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे,