Home देश ‘ममता पाखंडी हैं, हिंदू और मुस्लिम दोनों को खुश करने की कोशिश...

‘ममता पाखंडी हैं, हिंदू और मुस्लिम दोनों को खुश करने की कोशिश कर रहीं’, जानें और क्या बोले अधीर रंजन चौधरी

15
0
‘‘विधानसभा में राज्य के भविष्य या शिक्षा, वित्त और स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। इसके बजाय, एक व्यक्ति कह रहा है कि मुसलमानों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जबकि दूसरा कह रहा है कि वह दूसरे को पीटेगा और मुख्यमंत्री इसका आनंद ले रही हैं।’’

कोलकाता – कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ”पाखंडी” करार दिया और कहा कि वह वोट के लिए हिंदू तथा मुस्लिम दोनों के ”तुष्टीकरण” की कोशिश कर रही हैं. चौधरी ने मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाते हुए दावा किया कि वह विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी की मुस्लिम विधायकों पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध का ह्लआनंदह्व ले रही हैं.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”विधानसभा में राज्य के भविष्य या शिक्षा, वित्त और स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. इसके बजाय, एक व्यक्ति कह रहा है कि मुसलमानों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जबकि दूसरा कह रहा है कि वह दूसरे को पीटेगा… और मुख्यमंत्री इसका आनंद ले रही हैं.” उनकी टिप्पणी शुभेन्दु अधिकारी की हाल की टिप्पणी के मद्देनजर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से ”बाहर निकाल दिया जाएगा”.