अशांति फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत होगी सख्त कार्रवाई
शेख हसन खान गरियाबंद – होली की पूर्व संध्या पर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने और हुड़दंगियों को सख्त संदेश देने के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस की इस मुस्तैदी से लोगों को जहां सुरक्षा का भरोसा मिला, वहीं असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।
फ्लैग मार्च का रूट और पुलिस की तैनाती
रमजान और होली के मद्देनजर शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने बड़े पैमाने पर फ्लैग मार्च किया। पुलिस लाइन से निकले इस मार्च में भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से बस स्टेंड मुख्य बाजार मस्जिद चौक होते हुए सुभाष चौक तिरंगा चौक होते हुए पूरे शाहर का भ्रमण करते हुए कोतवाली परिसर पहुची
थाना प्रभारी की कड़ी चेतावनी: हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने कहा, “होली खुशियों और भाईचारे का त्योहार है। इसे प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी तरह की जबरदस्ती, अभद्रता या सार्वजनिक उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी ने जबरन रंग लगाने, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
उन्होंने आगे कहा, “पुलिस पूरी सतर्कता के साथ नजर रखे हुए है। यदि कोई भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। खासकर दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह तैयार है।”
जनता से अपील: सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे होली के दौरान किसी भी तरह के विवाद से बचें, धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। अगर किसी को कोई समस्या होती है या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
शहर में पुलिस की इस सख्ती से जहां आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिला है, वहीं असामाजिक तत्वों के बीच खौफ का माहौल भी बना हुआ है।