दुर्ग: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।
इस बीच बताया जा रहा है कि, ED के अफसर 50 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर इस छापेमारी के लिए पहुंचे है। दुर्ग भिलाई के अलग-अलग ठिकानों में ईडी ने दबिश दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के करीबी संदीप सिंह के घर पर भी दबिश दी है।
इस पूरी कार्रवाई के बाद अब प्रदेश की सियासत में फिर से उबाल आने के आसार है। इस मामले में सत्तादल और विपक्ष के बीच फिर से बयानबाजी शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक और बड़े नेता भूपेश बघेल के आवास पर पहुँच रहे है। इसके साथ ही वे आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।