Home देश कल से ‘ रमजान ‘ का महीना शुरू… लोगों में किस बात...

कल से ‘ रमजान ‘ का महीना शुरू… लोगों में किस बात का खौफ ? प्रशासन से की अपील

17
0

शोपियां – कल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जिसके चलते मुस्लिम सुमदाय के लोगों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। आप को बताते चलें कि त्यौहार के दौरान लोगों में डर भी पाया जा रहा है कि उन्हें इन दिनों किसी परेशानी का सामना न करना पड़ें। ऐसे में कश्मीर घाटी, विशेषकर शोपियां के लोगों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा तथा बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सहरी और इफ्तार के समय समुदाय की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

सुबह-शाम बिजली की अच्छी आपूर्ति बनाए रखें और रमजान के महीने में ऊंचे दामों के नाम पर लोगों की जेबें खाली करने वाले दुकानदारों पर नजर रखें। गौरतलब है कि कल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जिसके लिए लोगों ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं।