वॉशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को तनाव देखा गया. दोनों नेता जब ओवल ऑफिस में मीटिंग कर रहे थे, तभी जुबानी जंग शुरू हो गई. लेकिन इस दौरान एक अजीबोगरीब सवाल जेलेंस्की के सामने आया. एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आखिर वह सूट क्यों नहीं पहनते हैं? रियल अमेरिकाज वॉइस के चीफ व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट ब्रायन ग्लेन ने पूछा, ‘आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट है? बहुत से अमेरिकी आपको लेकर नाराज हैं, क्योंकि आप ऑफिस की गरिमा का सम्मान नहीं करते.’ इस दौरान ग्लेन ने नीले रंग का सूट पहन रखा था.
जेलेंस्की ने बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘मैं यह युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा. शायद आपकी तरह का, शायद उससे बेहतर, मुझे नहीं पता. हम देखेंगे. शायद कुछ सस्ता.’ ग्लेन ने बाद में एक्स पर एक पोस्ट में अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, ‘जेलेंस्की का पहनावा साफ दिखाता है कि वह हमारे देश का सम्मान नहीं करते हैं. आलोचक मेरा मजाक उड़ा सकते हैं. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.’ इस सवाल को लेकर अमेरिका में राय बंटी हुई दिख रही है.
लोगों की राय बंटी
ब्रायन ग्लेन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन को डेट कर रहे हैं. उन्होंने भी एक्स पर लिखा, ‘मुझे गर्व है ब्रायन ग्लेन. आपने जेलेंस्की की अनादरभरी हरकत को उजागर किया. वह ओवल ऑफिस में पैसे मांगने आते हैं, लेकिन सूट तक नहीं पहनते.’ जेलेंस्की ने एक काला स्वेटर पहन रखा था. युद्ध के बाद से ही उन्हें सैन्य पोशाक वाली टीशर्ट के साथ देखा जाता रहा है. उनकी इन पोशाकों पर हमेशा यूक्रेनी त्रिशूल का निशान बना रहता है, जिसे ट्राइडेंट भी कहा जाता है. यह यूक्रेन का राष्ट्रीय प्रतीक है.
जेलेंस्की के समर्थन में आए यूक्रेनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘ओवल ऑफिस’ में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ‘व्हाइट हाउस’ से बाहर निकलते ही यूक्रेन के लोग जेलेंस्की के समर्थन में आ गए और उन्हें देश के हितों का रक्षक करार दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय में हुई बैठक के दौरान ट्रंप और अमेरिका उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने जेलेंस्की से कुछ तीखे सवाल किए और इस दौरान जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे. इस घटना ने मॉस्को में रूसी अधिकारियों को खुश किया होगा और वे इसे अमेरिका और जेलेंस्की के संबंधों को खत्म करने वाली घटना के तौर पर देख रहे होंगे.
बहरहाल, यूक्रेन के लोग शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस को लेकर अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े दिखे. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने देश की गरिमा और हितों के लिए आवाज उठाई. कीव में सेवानिवृत्त 67 वर्षीय नतालिया सेरहिएन्को ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन के लोग वाशिंगटन में अपने राष्ट्रपति के रवैये से सहमत हैं, ‘क्योंकि जेलेंस्की ने शेर की तरह लड़ाई लड़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘उनके बीच तीखी, बहुत तीखी बातचीत हुई लेकिन जेलेंस्की यूक्रेन के हितों की रक्षा कर रहे हैं।’