यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ तीखी बहस के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बयान जारी किया गया।
Trump-Zelensky Meet:दो देशों के राष्ट्रपति के बीच ओवल ऑफिस में झगड़ा हुआ. इस तू तू-मैं मैं को पूरी दुनिया ने देखा. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. मेजबान ने मेहमान की खूब बेइज्जती की. खाना तक नहीं खिलाया. ऊपर से जेलेंस्की को ट्रंप ने खूब फटकार लगाई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को जो हुआ, उसे दुनिया ने देखा. इस नोकझोंक के बाद से शांति समझौता खटाई में पड़ गया है. अमेरिका और यूक्रेन के संबंध तल्ख हो चुके हैं. दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है. हालांकि, पूरी दुनिया ने ओवल ऑफिस में शुक्रवार देर रात जो देखा, उसकी पटकथा नई नहीं है. दोनों के बीच तल्खी 2019 से ही कायम है. यह पबली बार नहीं है कि दोनों में तल्खी दिखी है. आज से छह साल पहले ही इसकी शुरुआत हुई थी. यह वह साल था, जब डोनाल्ड ट्रंप को अपने पहले महाभियोग का सामना करना पड़ा था. चलिए जानते हैं वह कहानी.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस दौरान ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया. तो ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार टोका और फटकार लगाई. ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध की गैंबलिंग का आरोप भी लगाया. इसके बाद नाराज जेलेंस्की तेज कदमों से बाहर निकलते दिखे. ये तो हुई हाल की बात. अब पुरानी बात जानते हैं. दोनों के रिश्ते जुलाई 2019 में ही बिगड़ गए थे. दरअसल, बात कुछ यूं है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को एक फोन कॉल किया था.