रायपुर – कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। वे सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवनों से संबंधित नोटिस का जवाब देंगे।
ईडी ने मंगलवार को उन्हें नोटिस भेजा था, जिसमें इन भवनों के निर्माण पर जानकारी मांगी गई थी। मलकीत सिंह गेंदू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सुकमा और कोंटा के कांग्रेस भवनों का पूरा हिसाब देंगे। इसके लिए उन्होंने 30 पन्नों की जानकारी तैयार की है, जो चार बिंदुओं पर आधारित है। ईडी की टीम मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी पहुंची थी और बंद कमरे में गेंदू से पूछताछ की थी। टीम ने गुरुवार तक जवाब मांगा है।
लखमा के यहां से मिले थे दस्तावेज
ईडी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर की तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों में कांग्रेस भवन में पैसे देने का जिक्र था। ईडी ने इसी बात को आधार बताकर कांग्रेस के प्रभारी मंत्री से जानकारी मांगी है। जानकारी मांगने के लिए दो दिन पहले रायपुर स्थित राजीव भवन जाकर नोटिस थमाया था। नोटिस मिलने के बाद अब कांग्रेस नेता जानकारी देने पहुंचे है।