Home छत्तीसगढ़ दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्‍सप्रेस कैंसिल: दिसंबर से फरवरी तक इन तारीखों पर नहीं...

दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्‍सप्रेस कैंसिल: दिसंबर से फरवरी तक इन तारीखों पर नहीं चलेगी ट्रेन

13
0

रायपुर – बिहार और छत्‍तीसगढ़ के बीच चलने वाली प्रमुख लोकप्रिय ट्रेनों में शामिल दुर्ग-छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्‍सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इस ट्रेन को दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच कई तारीखों पर नहीं चलाने का फैसला किया है।

पिछले कुछ सालों से सारनाथ एक्‍सप्रेस को इसी तरह दिसंबर से फरवरी के बीच कैंसिल किया जा रहा है। इसी वजह से छत्‍तीसगढ़ से उत्‍तर प्रदेश और बिहार जाने वालों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है।

जानिए.. क्‍यों कैसिंल की गई है सारनाथ एक्‍सप्रेस

सारनाथ एक्‍सप्रेस को कैंसिल किए जाने के संबंध रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दिसंबर से फरवरी के बीच पड़ने वाले घने कोहरे को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उल्‍लखनीय है कि पिछले कुछ सालों से रेलवे लगातार सारनाथ एक्‍सप्रेस का परिचाल रोक रहा है।

सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत उत्‍तर प्रदेश जाने वालों को

सारनाथ के रुट पर एक और नियमित ट्रेन चलती है गोदिंया- बरौनी एक्‍सप्रेस, लेकिन इस ट्रेन की टाइमिंग ऐसी है कि इसके कारण उत्‍तर प्रदेश जाने वालों को समस्‍या हो जाती है।

गोंदिया से बरौनी जाने वाली एक्‍सप्रेस आधी रात को रायपुर पहुंचती है, जबकि उस्‍लापुर (बिलासपुर) पहुंचने में रात के 2 बज जाता है। यह ट्रेन प्रयोगराज नहीं जाती है बल्कि छिवकी होकर चलती है, वहां भी इस ट्रेन का दोनों तरफ से टाइमिंग आधी रात को है। वाराणसी भी देर रात में पहुंचती है।

जानिए.. छपरा से किन तारीखों को कैंसिल रहेगी सारनाथ एक्‍सप्रेस

रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर 2024 को छपरा से नहीं चलेगी। इसी तरह 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 व 29 जनवरी और 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 व 26 फरवरी 2025 को छपरा से नहीं चलेगी।

 जा‍निए.. दुर्ग से कब-कब रद्द रहेगी सारनाथ

दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 दिसंबर 2024 को दुर्ग से नहीं चलेगी। इसी तरह 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 जनवरी के साथ 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 व 27 फरवरी 2025 को यह ट्रेन दुर्ग से नहीं चलेगी।