Home मध्यप्रदेश केरल में मोनालिसा को क्या मिला था? बहन ने किया बड़ा खुलासा,...

केरल में मोनालिसा को क्या मिला था? बहन ने किया बड़ा खुलासा, गाड़ी- बंगले और पैसे का भी खोला राज

17
0

भोपाल – महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में उनके बयान और रील्स वायरल हो रहे हैं। मोनालिसा जहां जाती हैं उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। मोनालिसा इस समय अपनी पढ़ाई में फोकस कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए एक्टिंग भी सीख रही हैं। इसी बीच उनकी बहन ने एक बड़ा दावा किया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है कि मोनालिसा को गाड़ी और बंगला मिल गया है। लेकिन उनकी बहन ने इसका खुलासा किया है।

मोनालिसा की बहन इशिका ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें उन्होंने गाड़ी, बंगला और पैसों को लेकर खुलासा किया है। इशिका ने कहा, मोनालिसा को अभी तक कुछ नहीं मिला है, ये सब कुछ फर्जी है। इशिका ने कहा कि लोग उसकी छवि खराब करने के लिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि उन्हें कारण और बंगला मिल गया है।

केवल दो लाख रुपये मिले

इशिका ने बताया कि मोनालिसा जब केरल गई थी, तो वहां उसे 2 लाख रुपये मिले थे। इशिका ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है। बहन इशिका के खुलासे के बाद इन अटकलों को विराम लग गया है कि मोनालिसा को बंगला या फिर गाड़ी मिली है।

मां को दिया था गिफ्ट

कुछ दिन पहले मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में मोनालिसा अपनी मां को सोने की चेन पहनाती नजर आई थीं। मोनालिसा जब अपने मां के लिए गिफ्ट लेकर आईं थीं तब इसकी जमकर तारीफ हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत इंप्रेस किया था। इस दौरान लोगों ने उनके संस्कार पर भी बात की थी। उनके संस्कारों की तारीफ की गई थी।

फिल्म कर रही हैं मोनालिसा

मोनालिसा फिलहाल डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आएंगी और इसके लिए वो तैयार कर रही हैं। मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आईं थीं। वह यहां माला बेचने के लिए गईं थी। इसके बाद मोनालिसा के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे।