Home छत्तीसगढ़ ‘झूठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा’: घर के बाहर सो रहे ग्रामीण...

‘झूठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा’: घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, दीवार पर लिखी धमकी

13
0

दीवार पर लिखा घमकी,झुठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा,।घायल की हालत गम्भीर निजी अस्पताल में उपचार जारी। उरगा थाना अंतर्गत नवापारा गांव में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने

कोरबा – कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया गया है। ग्रामीण रात के समय अपने घर के बाहर चबूतरा पर सो रहा था इस दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह जब लोगों की नजर खून से लथपथ ग्रामीण पर पड़ी तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि उसके सर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल राम सिंह कंवर की घर के आंगन में पानी टंकी, दीवार और गांव की सार्वजनिक मंच पर धमकी लिखा हुआ था। जिसमें हमलावरों ने लिखा है कि झूठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा। बताया जा रहा है कि यह शब्द 4 से 5 जगह पर लिखा हुआ है जगदीश घायल राम सिंह का पुत्र है। जो रात के वक्त घर के अंदर दूसरे कमरे पर सो रहा था।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गावं का है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय राम सिंह कंवर का गांव में घर बन रहा है। पुराना मकान तोड़कर उसके द्वारा नया मकान बनाया जा रहा है जिसके लिए बाहर में भवन निर्माण सामग्री रखी हुई है उसी की सुरक्षा के लिए राम सिंह रात में घर के बाहर सो रहा था। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं दीवार पर धमकी भरा संदेश झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा लिखा हुआ है। जिस जगदीश नाम के व्यक्ति का संदेश दीवार पर लिखा गया है वह घायल का पुत्र है जो घर के भीतर सो रहा था। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।