महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि भगवान शिव की भक्ति का सबसे बड़ा दिन होता है. इस दिन विधि पूर्वक भगवान शिव का व्रत और पूजन किया जाता है. इस दिन पूजा के समय कुछ खास चीजों का भोग लगाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन भगवान शिव को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ा ही पावन माना गया है. फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. माता पार्वती के कठोर तप के बाद महाशिवरात्रि के दिन ही उनका भगवान शिव से विवाह हुआ था. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती एक हुए थे. भगवान शिव की भक्ति के लिए महाशिवरात्रि का दिन सबसे बड़ा माना जाता है.
मान्यतओं के अनुसार…
हिंदू धार्मिक मान्यतओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए विधि पूर्वक उनका व्रत और पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और भगवान शिव के पूजन के सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इसके साथ ही मान्यता ये भी है कि इस दिन भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है, तो वो जल्द प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं, जिससे जीवन खुशियों से भर जाता है और किस्मत के सितारे चमक उठते हैं.
महाशिवरात्रि कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है, इसलिए महाशिवरात्रि का व्रत भी 26 फरवरी को ही किया जाएगा.
इन चीजों का लगाएं भोग
खीर और खोया बर्फी
भगवान शिव को सफेद रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भोलनाथ को साबूदाना या मखाने से बनी खीर का भोग लगाएं. इससे भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन भगवान को खोया बर्फी का भोग लगाना भी शुभ है.
ठंडाई
महाशिवरात्रि के दिन भोलनाथ को ठंडाई का भोग लगाएं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन से निकले विष को पीने के बाद भगवान शिव के शरीर में जलन होने लगी थी. जलन को शांत करने के लिए देवताओं ने उन्हें ठंड़ी चीज चढ़ाईं.
सूजी या आटे का हलवा
महाशिवरात्रि के दिन भोलनाथ को सूजी या आटे के हलवे का भोग लगाएं. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूजी या आटे के हलवे का भोग लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होकर कृपा करते हैं.
भांग और धतूरा
भगावन शिव को पूजा के समय भांग और धतूरा चढ़ता ही है. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भांग और धतूरा चढ़ाएं. इस दिन भगवान को भांग की ठंडाई का भोग भी लगा सकते हैं.
पंचामृत
पंचामृत पूजन में विशेष महत्व रखता है. महाशिवरात्रि के दिन अगर भगवान शिव के पूजन के समय शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाया जाता है, तो पूजा सफल हो जाती है.