Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – पत्रकार के भाई को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पिछे...

गरियाबंद – पत्रकार के भाई को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पिछे से मारा टक्कर गंभीर रूप से घायल

42
0

गरियाबंद – मैनपुर के वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान के बड़े भाई को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शेख फखरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए ।

मोटरसाइकिल के टक्कर से सिर,हाथ पैर में गंभीर चोट आई है जिसे तत्काल रात 09 बजे शासकीय अस्पताल मैनपुर ले गए, जहां प्रथामिकता उपचार के बाद शेख फखरुद्दीन का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है,