किसान नेता डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता: कहा- अगर उन्हें को कुछ हुआ, तो राज्य सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा!
चंडीगढ़ – चंडीगढ़ में आज संयुक्त किसान मोर्चा गैर सियासी की केंद्र सरकार के साथ बैठक होने जा रही है। मीटिंग में शामिल होने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर से रवाना हो गए हैं।
प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ जाने के लिए उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध कराई है। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत 28 किसान बैठक में शामिल होंगे। हालांकि,इससे पहले हुई बैठक बेनतीजा रही थी।
डल्लेवाल का बड़ा बयान
मरनव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की अहम बैठक होने जा रही है। हम सरकार से अपील करेंगे कि वह किसानों की मांगों को पूरी करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि सहमति सिर्फ किसानों की मांग MSP के कानून को लेकर होगी।