Home छत्तीसगढ़ सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, अहम मुद्दों पर...

सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

18
0

रायपुर – मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक चल रही है। बैठक की शुरुआत में मंत्रियों और अफसरों ने विष्‍णुदेव को जन्‍मदिन की बधाई दी। 21 फरवरी को मुख्‍यमंत्री का जन्‍मदिन था।

कैबिनेट की बैठक में मुख्‍य रुप से 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर निर्णय होने की बात कही जा रही है। बजट सत्र के दौरान राज्‍य सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही धर्मांतरण रोकने के संबंध में राज्‍य सरकार कानून ला सकती है। कैबिनेट की बैठक में विधेयक और संशोधन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी।इसके साथ ही नए वित्‍तीय वर्ष के बजट को भी कैबिनेट में अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है।