गरियाबंद – पंचायत चुनाव के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला गरियाबंद के मतदान केंद्र क्रमांक 72 (शासकीय प्राथमिक शाला, कुकदा) में तैनात पीठासीन अधिकारी श्री छगन लाल शोनेन्द्र मतदान के दौरान शराब के नशे में धुत पाए गए।
मतदान प्रक्रिया के प्रारंभ होने के बाद ही शोनेन्द्र नशे की हालत में मतदान केंद्र में सो गए, जिससे मतदान प्रभावित हुआ। प्रशासन को मामले की जानकारी मिलने पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उन्होंने निर्वाचन कार्य के दौरान शराब का सेवन किया था।