गरियाबंद – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल आदिवासी ग्रामो में आज शुक्रवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम पहुंची तो ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ पारंपरिक ढंग से फुलमाला से उनका स्वागत किया।
ओड़िशा सीमा से लगे ग्राम पंचायत कुहीमाल के अंतिम ग्राम कशेरसिल बीजापदर में आम जनता को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि
इस क्षेत्र की जनता ने मुझे भरपुर आशीर्वाद प्रदान किया है आप लोगो ने जिस उम्मीद के साथ मुझे तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य चुने है उस उम्मीद को पूरा किया जायेगा इस क्षेत्र के गांवो में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा मुलभुत बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने आंदोलन करन पड़ेगा तो आंदोलन भी करेंगे लेकिन इस क्षेत्र के लोगो को कोई परेशानी नही होने दिया जायेगा।
श्रीमति नेताम ने कहा आज इस क्षेत्र के ग्रामो में आंगनबाड़ी स्कूल नही है हमारे आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है गर्भवती माताओं को पोषण आहार नही मिल पा रहा है और तो और पीने के लिए शुद्ध पानी नही मिल पा रहा है जिसके कारण झरिया का पानी पीने मजबुर हो रहे है। अब इस क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या है।
ग्राम के सरपंच पुर्वचन धुर्वा ने कहा पहली बार कोई जिला पंचायत सदस्य हमारे इस छोटे से गांव में पहुंचे है निश्चित रूप से हमारे इस क्षेत्र की समस्याओं का अब समाधान होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुकेश दाऊ, तिलचंद दीवान, जागेश्वर कोमर्रा, विष्णु सिंह, विजय अटूराम, कुरसा सिंह, धनपति रामदास , विष्णु, सुभाष, जगदीश, नारायण, घासीदास, कमला बाई, लेखनी अंजनी आसा बाई, रेखा बाई पारो बाई राय मनी मैना बाई मुक्ता बाई ममता बाई रिता धनमति अर्जुन, मंगलीबाई नागेश, जगमोहनी, पार्वती, बिमला, जगलेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।