बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कोका-कोला कोल्डड्रिंक बनाने के सीक्रेट फॉर्मूला को चुराने का मामला सामने आया है. फैक्ट्री प्रबंधन ने एचआर पर फॉर्मूला चुराकर फरार होने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट पर सिरगिट्टी पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.पूरा मामला सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र के नर्मदा कोल्डड्रिंक का है, जहां कोका कोला कंपनी के कोल्डड्रिंक बनाने के सीक्रेट फॉर्मूला को चुराने का आरोप है. रिपोर्ट में बताया गया कि फैक्ट्री का एचआर गोपनीय फॉर्मूला को चुराकर फरार हो गया है।
जिसे वह किसी दूसरी कम्पनी को बेच सकता है और फार्मूले को लीक कर कम्पनी को लंबी चपत लगा सकता है। सिविल लाइन सीएसपी ने मामले को लेकर बताया कि आरोपी कर्मचारी ने कोल्ड्रिंक निर्माण का गुप्त फॉर्मूला बाहरी लोगों को बेचने की कोशिश की. कंपनी के सुरक्षा तंत्र से यह हरकत पकड़ में आने के बाद प्रबंधन ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फरार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गोपनीय जानकारी लीक करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।