Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत मैनपुर में सरपंच हनीता नायक की शानदार जीत देर रात...

ग्राम पंचायत मैनपुर में सरपंच हनीता नायक की शानदार जीत देर रात तक जमकर आतिशबाजी

367
0

गरियाबंद – तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, मैनपुर ग्राम पंचायत में चार महिला प्रत्याशी सरपंच पद के लिए दावेदार थे जिसमें हनीता नायक भारी मतों से विजय प्राप्त कर मैनपुर नगर के सरपंच निर्वाचित हुए मतगणना स्थल में देर रात 12:00 बजे तक चुनाव परिणाम जानने सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही ।

सरपंच चुनाव परिणाम देर रात लगभग 12 बजे के आसपास आने के बाद अनीता नायक के सरपंच चुने जाने से उनके समर्थकों ने नगर में देर रात तक आतिशबाजी करते हुए जमकर खुशियां मनाएं ,