नई दिल्ली – भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार मंगलवार (18 फरवरी) को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। लिहाजा, नए CEC की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार शाम बैठक कर रहे हैं। CEC की नियुक्ति के लिए चयन समिति गठित की यह पहली बैठक है। अब तक नियुक्ति की प्रक्रिया अलहदा थी।
केंद्र सरकार ने CEC की नियुक्ति के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में सर्च कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में वित्त और कार्मिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव बतौर सदस्य शामिल हैं। सर्च कमेटी ने सीईसी और ईसी की नियुक्ति के लिए सचिव स्तर के 5 अधिकारियों के नामों की सूची चयन समिति को सौंपी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति इनमें से एक नाम फाइनल कर राष्ट्रपति को सौंपेंगी।
कैसे होता है CEC का चयन?
भारत में अब तक CEC और EC की नियुक्ति के लिए कोई कानून पारित नहीं था। प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति इनकी नियुक्तियां की जाती थीं। सामान्य तौर सबसे सीनियर चुनाव आयुक्त को ही मौजूदा सीईसी का उत्तराधिकारी चुन लिया जाता था।
चुनाव आयोग की संरचना
भारत में तीन सदस्यीय चुनाव आयोग है। इसमें एक मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और दो चुनाव आयुक्त होते हैं। तीनों ओहदा लगभग बराबर है, लेकिन मुख्य न्यायाधीश की तर्ज पर सीईसी भी अन्य दो आयुक्तों की अपेक्षा ज्यादा महत्व रखते हैं।
CEC की नियुक्ति पर नया पेंच
- भारत में अभी राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। जबकि, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू चुनाव आयुक्त हैं। ज्ञानेश कुमार और संधू दोनों 1988 के आईएएस हैं। बतौर चुनाव आयुक्त भी दोनों की नियुक्ति एक ही दिन हुई थी। ऐसे में वरिष्ठता को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
- इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार को कुछ लोग इसलिए सीनियर बता रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रपति भवन से जारी नियुक्ति अधिसूचना में उनका नाम पहले अंकित है। हालांकि, मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति तीसरे व्यक्ति को भी मौका दिया जा सकता है।
बैठक में तय हुआ नाम
- कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सर्च कमेटी ने चयन समिति को 5 नाम सौंपे हैं। इन्हीं में से किसी को नया मुख्य चुनाव आयुक्त चुना जाना है। दावा किया गया कि CEC के लिए नाम फाइनल कर लिया गया है। राष्ट्रपति की मुहर के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की जाएगी।
- चयन समिति में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हैं। स्पष्ट है कि बहुमत के आधार पर पीएम मोदी की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर मुहर लगाएंगी।
कांग्रेस ने बैठक पर उठाए सवाल
- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फेंस कर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, सीईसी के चयन के लिए मीटिंग बुलाई गई है। जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी को इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है। ऐसे में मीटिंग आज स्थगित कर देनी चाहिए थी।
- कांग्रेस सांसद और सीनियर अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, संस्थाओं के समन्वय और संविधान की आत्मा का सही तरीके से अनुपालन करना है तो फैसले भी लोकतंत्रिक तरीके से लेने होंगे। नए कानून में तमाम खामियां हैं। जबकि, CEC की नियुक्ति का फैसला संतुलित होना चाहिए। सिर्फ कार्यपालिका चयन न करे।