Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, जानें कहां कितने फीसदी हुआ...

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, जानें कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

38
0
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 53 ब्लाकों में मतदान हो रहा है। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
दोपहर एक बजे तक जिले में 48.59% मतदान
बेमेतरा में दोपहर एक बजे तक जिले में 48.59% मतदान हुआ ।
बस्तर सांसद ने किया मतदान
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सोमवार को कलचा ( कुम्हरावंड) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला बूथ संख्या 22 में पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट दिया है, बस्तर सांसद ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हो कर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है, इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान,ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके, बस्तर सांसद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक हो कर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर अवश्य मतदान करें। बस्तर सांसद ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करे।

खाद्य मंत्री ने अपने गांव में मतदान किया

जिले में पहले चरण अंतर्गत बेमेतरा व नवागढ़ ब्लॉक में चुनाव हो रहा है। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो 3 बजे तक चलेगी। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने गांव में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ गांव में मतदान केन्द्र पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार बेमेतरा जिले के एडीएम डॉ.अनिल वाजपेयी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग व एसडीएम दिव्या पोटाई ने ग्राम गुनरबोड़ के मतदान केंद्र में पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपने वोट डाले। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए खुद मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रथम चरण में जनपद के 174 मतदान केन्द्रों में मतदान हो रहा है, कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बहुल मतदान केन्द्रों सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी के मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं मे खासा उत्साह है लोग लम्बी लम्बी कतारो में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है बैगा जनजाति के मतदाता भी अपने पारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
11 बजे तक 33.39 मतदान
कबीरधाम जिले में आज सुबह 11 बजे तक दोनों ब्लॉक का मतदान प्रतिशत 33.39 रहा है। इसमें कवर्धा ब्लॉक का 32.34 प्रतिशत, जिसमें पुरुष 33.20 प्रतिशत व महिला 31.46 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार सहसपुर लोहारा ब्लॉक का मतदान प्रतिशत 34.58 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष 33.42 व महिला 35.73 प्रतिशत है। चुनाव के इस कड़ी में कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने अपने गांव रणवीरपुर के मतदान केन्द्र में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन व हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाने के लिए मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनकर अपने गांव-शहर को विकसित व समृद्ध बनाने में सहयोग करें। मतदान हमारा परमकर्तव्य है व इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।
भाईचारे का जीवंत उदाहरण
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज प्रथम चरण अंतर्गत पंचायत चुनाव हो रहे है। पहले चरण में कवर्धा व सहसपुर लोहारा ब्लॉक के 508 मतदान केन्द्र पर 2 लाख 57 हजार 821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस चुनाव के दौरान एक गजब का संयोग देखने को मिला है। कवर्धा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केसली के मतदान केंद्र क्रमांक 11 पर अलग-अलग धर्म के अधिकारी संजय कुमार यादव (हिंदू), अब्दुल सईद खान (मुस्लिम), चरणजीत सिंह पाहुजा (सिख) व एल्विना विल्सन (ईसाई) एक साथ मतदान प्रक्रिया का संचालन कर रहे हैं। यह दृश्य भारत की गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी सौहार्द व भाईचारे का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान 
दुर्ग में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान, पाऊवारा गांव के सरकारी स्कूल में किया मतदान। दुर्ग ब्लॉक में 11 बजे तक 28.12 % मतदान हुआ।au से साभार
12:57 PM, 17-Feb-2025

11 बजे तक 19.8% मतदान हुआ।

बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11 बजे तक 19.8% मतदान हुआ।

12:51 PM, 17-Feb-2025

Chhattisgarh Panchayat Chunav LIVE: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, जानें कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 53 ब्लाकों में मतदान हो रहा है। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए लोग मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।