नई दिल्ली – दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. आप छोड़ने वाले पार्षदों का नाम अनीता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर है. अनीता एंड्रयूज गंज, निखिल बदरपुर और धर्मवीर आरके पुरम के निगम पार्षद हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षदों को पार्टी में शामिल कराया. यह एक तरह से दिल्ली में AAP की हार का साइड इफेक्ट है.
दिल्ली चुनाव को बीते हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को झटके पे झटका दे रही है. दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद जीत कर वापसी की है. अब सीएम फेस को लेकर कई तरह के कायास लगाए जा रहे हैं.